BREAKING : दुष्कर्म केस में फंसे युवा आईएएस ने कैडर चेंज के लिए सरकार के पास लगाई अर्जी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट ने कैडर चेंज कराने के लिए राज्य सरकार से एनओसी मांगी है। इसके लिए उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग में अर्जी लगाई है। पता चला है, वे तेलांगना जाना चाहते हैं। युवराज ने पिछले महीने ही तेलांगना कैडर की आईपीएस अधिकारी से रायगढ़ कोर्ट में शादी की थी। सादगी पूर्ण इस शादी की देश के सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा रही। नेशनल मीडिया में भी इसे काफी सुर्खिया मिली।
मगर सोशल मीडिया में शादी की चर्चा युवराज के लिए मुसीबत का सबब बन गया। उनके खिलाफ दिल्ली की एक युवती ने थाने में शिकायत कर दी कि युवराज ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। और अब शादी से भाग रहे हैं। युवराज ने उसका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है। युवती ने युवा आईएएस पर कई गंभीर आरोप लगाई है।
उधर, आईएएस युवराज ने भी अपने गृह प्रदेश जयपुर में युवती के खिलाफ थाने में शिकायत की है। युवराज का कहना है कि दिल्ली में यूपीएससी के तैयारी के दौरान उनका युवती से संपर्क हुआ था। अब वो शादी करने के लिए तरह-तरह की धमकियां दे रही है। साथ ही ढाई करोड़ रुपए मांग रही है।