Chhattisgarh Assembly Election 2023 आदिवासियों के लिए आरक्षित 29 सीटों के अलावा 20 और सीटों पर चुनाव…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनावी आहट तेज होने लगी है. फिलहाल शोरगुल तो कांग्रेस और भाजपा के खेमे से आ रही है. एक दबी आवाज आदिवासियों की भी है. दबी आवाज इसलिए क्योंकि आजादी के 75 सालों बाद भी समाज का यह मानना है कि कांग्रेस या भाजपा ने उनका संवैधानिक अधिकार नहीं दिया है. इसी मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है. यह देखना होगा कि बरसों से दबी हुई आवाज कुछ महीने बाद होने वाले चुनाव में कितना शोर मचा पाएगी.
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं. इसके अलावा 20 सीटें और हैं, जहां उनकी संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक है. इन सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेंगे. हालांकि सामान्य सीटों पर सीट शेयरिंग के लिए भी विकल्प खुला हुआ है. इसके लिए बसपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, छत्तीसगढ़ मुक्त मोर्चा आदि से बात चल रही है.
