
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के उरगा स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में आईटी की टीम ने छापेमारी की है. कोरबा में छापा पड़ने की खबर से कारोबारियों और राईस मिलरों में हड़कंप मच गया है.इधर रायपुर में भी आयकर विभाग की टीम ने स्टील, कोल कारोबारी, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के साथ ही छत्तीसगढ़ के राइस मिलर और मार्कफेड एमडी के ठिकानों पर छापा मारा है.