
जांजगीर-चांपा। जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक तालाब में मछली पकड़ने गए हुए थे, तभी आकाशी बिजली गिरने से हादसा हुआ है. घटना से गांव में शोक की लहर है. ये घटना बलौदा थाना क्षेत्र के खैजा गांव की है.जानकारी के अनुसार, जिला के बलौदा थाना क्षेत्र के खैजा गांव में रिमझिम बारिश के बीच तीन युवक गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए हुए थे.इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों उसकी चपेट में आ गए. जिसमें से राकेश कुमार रोहिदास की मौत हो गई है. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने बलौदा पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेजा. मृतक राकेश रोहिदास के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.



