
जांजगीर। अनाज व्यापारी के ऑफिस में घुसकर कट्टे की नोक पर 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट हो गई। घटना मिनीमाता चौक अकलतरा के पास की है। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जानकारी एकत्र कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघुल थाना शिवरीनारायण निवासी व्यासराम कश्यप उम्र 41 वर्ष पिता लखेशराम कश्यप द्वारा अनाज का व्यापार करता है। तरौद चौक में शर्मा किसान राईस मिल परिसर में किराये पर ऑफिस लिया है, अपने कामकाज की देखरेख के लिए ग्राम के ही राखीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष पिता बालाराम कश्यप को मुंशी काम के लिए रखा हुआ है। आज बुधवार को 10:45 बजे मुंशी राखीराम कश्यप ऑफिस आया और बैग में रखे 6 लाख 60 हजार को टेबल पर रख साफ-सफाई करने लगा।