विश्व प्रसिद्ध भरथरी गायिका सूरज बाई खांडे के जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू शामिल हुए

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के भक्त माता कर्मा भवन बहतराई में स्वर्गीय सूरज बाई खांडे विश्व प्रसिद्ध भरथरी गायिका चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया और जयंती अवसर पर पद्मश्री श्री उषा बारले पंथी ,भरथरी एवं पंडवानी गायिका राष्ट्रपति से पुरस्कृत एवं छत्तीसगढ़ शासन से गुरु घासीदास से सम्मानित पंडवानी गायिका शांति चेलकर के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री क्रांति साहू ने कहा कि हमारे पुरखा को याद करते हुए हमारे छत्तीसगढ़ के गौरव स्वर्गीय सूरज बाई खांडे हुंडे ने 18 देशों में भरथरी एवं पंडवानी कार्यक्रम कार्यक्रम देकर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हमारे बिलासपुर जिला को गौरवान्वित किया इसलिए जयंती के अवसर पर बिलासपुर जिले में उनका जन्म स्थली स्थान है यहां बिलासपुर के चौक में मूर्ति की स्थापना हो इसकी मांग छत्तीसगढ़ शासन से संगठन द्वारा मांग कर हम मूर्ति स्थापना चौक में करेंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री से सम्मानित श्रीमती उषा वारले अध्यक्षता बृजेश साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साहू सुरेश दिवाकर समाज श्री लखन खांडे जी संयोजक डॉ रघु साहू जी संचालक श्याम मुरत कौशिक रमेश चंद्र पांडे डॉक्टर संतोष साहू राधेश्याम टंडन सालिक यादव अन्नपूर्णा ध्रुव दिलेश्वर से ठाकुरजी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कृत पद्मश्री सम्मानित उषा बारले एवं छत्तीसगढ़ शासन से गुरु घासीदास से सम्मानित पंथी एवं पंडवानी गायिका शांति चेलकर का सम्मान संयोजक लखन खांडे क्रांति साहू ने किया
