
रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें एक के बाद एक छापा मार कार्यवाही कर रही है। अब इनकम टैक्स (आईटी) की टीम भी राज्य में छापा मारने के लिए तैयार खड़ी है। आईटी की 200 से 250 सदस्यीय टीम छत्तीसगढ़ आने वाली है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही है। आईटी के छापों को लेकर यह बात मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से लेकर दिल्ली तक बोल चुके हैं। आपको याद दिला दें कि दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में ईडी के छापों को लेकर भी इसी तरह की भविष्यवाणी की थी। सीएम सबसे पहले यह बात 2020 में राज्य में शराब कारोबार से जुड़े लोगों और कुछ सरकारी अफसरों के यहां पड़े छापे के बाद से कही थी। तब मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि आईटी आई है, अब ईडी भी आएगी। मैंने पहले ही कहा था कि छापे पड़ेंगे। अभी आईटी आई है इसके पीछे अब जल्द ही ईडी भी आएगी।