
सीहोर। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज एक तरह जहां महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनके गृह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हैवान पति ने पत्नी से न केवल मारपीट की, बल्कि शौचालय सीट से निकालकर पेशाब भी पिलाया।मामला जिला मुख्यालय सीहोर के अवधपुरी का है। सोशल मीडिया पर पति की मारपीट का वीडियो जमकर वायरल रहा है, इसमें पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मार रहा है। पीड़ित पत्नी ने इसकी शिकायत महिला थाने में की है। पीड़ित अंगूरी मालवीय का आरोप है कि पति दहेज के लिए मारपीट करता है पेशाब पिलाने जैसा दुष्कर्म भी करता है। मामले में थाना प्रभारी पूजा राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर राजेंद्र मालवीय पर प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


