
रायपुर.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब हैं। ऐसे में चुनावी तैयारियों और बैठकों का दौर जारी है। पार्टी के बड़े नेता लगातार कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर जमीन मजबूत करने की कोशिश में हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने दुर्ग और बेमेतरा जिले के नेताओं से मौजूदा विधायक से लेकर संगठन और सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया।
इसके साथ ही चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर भी सवाल किए। इस दौरान टिकट के दावेदार बेहद एक्टिव दिखाई दिए। दिनभर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में टिकट दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेताओं की भीड़ लगी रही। आलम ये था कि पामगढ़ विधानसभा से 13 दावेदार एक साथ यहां टिकिट की मांग को लेकर पहुंचे थे।

चर्चा तो ये भी रही की मंत्री गुरू रुद्र कुमार भी अपनी सीट बदलकर पामगढ़ से ही चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा से मुलाकात के लिए बायोडाटा लेकर दावेदार सुबह से डटे रहे। साथ ही कुछ लोग अपने क्षेत्र के विधायक की शिकायत लेकर भी यहां पहुंचे थे।