
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। अब कांकेर शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केबीसी की तर्ज पर पोस्टरबाजी कर कांग्रेस विधायक शिशुपाल शोरी को घेरने की कोशिश की। भाजपा ने लोकप्रिय गेम शो केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर सवाल पूछते हुए पोस्टर लगाए हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें एक तरफ KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन की तस्वीर बनाई गई है, वहीं दूसरी तरफ कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी की तस्वीर बनी हुई है। इसमें सवाल पूछा गया है कि ‘कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी से जनता परेशान क्यों है’?
इसके जवाब के लिए 4 ऑप्शन भी दिए गए हैं। ऑप्शन्स हैं- A. फुटपाथ न बनने के कारण B. दूध नदी पुल पर रिटर्निंग पुल नहीं बनने के कारण C. आवासीय जमीन का पट्टा न बनवाने के कारण और D. भ्रष्टाचार के कारण।