
खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा आज छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को रिकार्ड 20 हजार मतों के अंतर से शिकस्त दी थी. इसी क्रम में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.