
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के सक्रिय सदस्य पत्रकार साथी लविंदर पाल सिंघोत्रा का आज जन्म दिवस प्रदेश कार्यालय अशोका मिलियन, रायपुर में मनाया गया। इस अवसर पर BSPS के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, प्रदेश महासचिव गंगेश द्विवेदी के साथ सदस्यता प्रभारी विक्की पंजवानी, पवन ठाकुर, जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, नदीम मेमन, अमित बाघ, बाबी ठाकुर, जावेद जैदी, कमलेश राजपूत, संतोष महानंद, खुशबू ठाकरे, प्रदीप नामदेव, भगत सिंह परिहार सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहें। सभी ने लविन्दर भाई को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी..।