छत्तीसगढ़
राज्य के 26 जिलों में 6,080 करोड़ रुपये के 7,300 कार्यों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन या शिलान्यास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य के 26 जिलों में 6,080 करोड़ रुपये के 7,300 कार्यों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन या शिलान्यास किया।
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रायपुर में अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान, बघेल ने कबीरधाम जिले में एक इथेनॉल संयंत्र सहित 2,668 करोड़ रुपये के 3,978 विकास कार्यों का उद्घाटन किया और 3,411 करोड़ रुपये के 3,322 कार्यों की आधारशिला रखी। .
उन्होंने कहा कि भोरमदेव शाहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित (बीएसएसकेएम) और एनकेजे बायोफ्यूल लिमिटेड द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर 141 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह राज्य का पहला गन्ना आधारित इथेनॉल संयंत्र था।