
रायपुर। मौदहापारा थाना क्षेत्रांतर्गत मेकाहारा हॉस्पिटल के पास दो व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ था। मारपीट की वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी मौदहापारा को विडियों में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मौदहापारा निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए विडियों में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान साहूपारा फाफाडीह गंज निवासी तरूण साहू, जितेन्द्र साहू उर्फ जित्तू एवं शक्तिनगर निवासी शाकिर अली के रूप में की गई।