छत्तीसगढ़
ऑनलाइन सट्टा पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 4 आरोपियों से 10 लाख कैश जब्त, 12 करोड़ 30 लाख रुपए सीज…600 VIP नंबर होंगे डिएक्टिवेट

रायपुर/बिलासपुर. महादेव, अन्ना रेड्डी एवं ऑनलाइन सट्टा (online betting) पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख नगद जब्त किया है. आरोपियों से 30 नग मोबाइल फोन, 10 लैपटाप एवं 10 एटीएम भी जब्त किया गया है. 275 से अधिक एकाउंट होल्ड कराकर 12 करोड़ 30 लाख रुपए सीज किए गए हैं. आरोपी बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को ट्रेडिंग का बहाना कर उनके नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलते थे. इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा में करते थे. ऐसे 24 एकाउंट की पहचान की गई. इन फर्जी एकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाइल दुकान वालों से मिलकर फर्जी सिम एकाउंट से लिंक करते थे. महादेव एप प्लैटफार्म से संबंधित 600 व्हीआईपी मोबाइल नंबर की पहचान की गई है, जिनको डिएकटिवेट कराया जाएगा.