
रायपुर। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdeo) नई दिल्ली प्रवास से राजधानी रायपुर लौटें. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की. टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से हुए मुलाकात की जानकरी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हवाई सेवा को लेकर बातचीत हुई है. इसके साथ ही GST विभाग की बैठक और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने पर अपना बयान दिया.
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई. उनसे अंबिकापुर हवाई पट्टी को लेकर चर्चा हुई. हवाई पट्टी के संबंध में 67 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई. कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, उसे जल्द दूर किया जायगा. इसके साथ ही बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार पर भी चर्चा हुई. आर्मी से जमीन वापस मिल गई है. विस्तार के लिए सरकार जल्द प्रस्ताव केंद्र को देगी.