2.50 करोड़ रुपये कीमत की प्राचीन प्रतिमाओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चोरी कर ले जा रहे थे इंदौर

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 2 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत की प्राचीन प्रतिमाएं जब्त की हैं। पुलिस ने मूर्तियों के साथ 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
तस्कर ओडिशा के जिला अंगूल के क्षेत्र के मंदिर से मूर्ति को चुराकर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं एक फरार आरोपित की पतासाजी पुलिस कर रही है। जब्त मूर्तियों को कला एवं पुरातत्व की दृष्टी से पुरात्तव विभाग ने महत्वपूर्ण माना है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सिंघोडा पुलिस छत्तीसगढ़-ओड़िसा बार्डर के चेक पोस्ट रेहटीखोल पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी ओडिशा के बरगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की कार छत्तीसगढ़ की ओर आते हुए दिखाई दी। पुलिस को देख वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोड़कर भागने लगे। जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ा लेकिन एक फरार होने मे कामयाब हो गया। पकड़े गये तस्कर मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में तीनों के द्वारा गोलमोल दिए जाने पर संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली तो कार की डिक्की से दो नग छोटी, बड़ी मूर्ति बरामद हुई ।