20 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने तीनों को पकड़ा। मामला थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभांडी का है।
जानकारी के मुातिबकवृद्धा आश्रम पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखे हैं और बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शुभम साहू उर्फ चिंआ, दिलीप निषाद एवं शारदा बबलानी निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।