सिक्युरिटी का ठेका लेने वाली फर्म ही लगा रही मेडिकल काॅलेज अस्पताल की सुरक्षा में सेंध, मेसर्स कामधेन को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी

कोरबा। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह जिला अस्पताल कोरबा की चल-अचल संपत्ति की हिफाजत का ठेका लेने वाली सिक्युरिटी फर्म ही यहां की सुरक्षा में सेंध लगा रही है। परिसर में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाना तो दूर, खुद फर्म के बाउंसरों ने ही एक युवक की डंडे से बेदम पिटाई कर अस्पताल परिसर की शांति व्यवस्था भंग की। इस तरह के कई मामलों पर जवाब तलब करते हुए संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक ने नोटिस जारी किया है। साथ में चेतावनी भी दी है कि तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा फर्म का अनुबंध समाप्त कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।

स्व. विसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय कोरबा के संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक ने मेसर्स कामधेन हाउस कीपिंग एवं सिक्योरिटी सर्विस देवपुरी रायपुर की मनमानियों पर सख्ती दिखाते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है। इस मामले में नोटिस जारी करते हुए चिकित्सालय के सुरक्षा कार्य के लिए फर्म के साथ अनुबंधित कार्यादेश को निरस्त करने एवं ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई है। नोटिस में लिखा गया है कि अनुबंधित कार्यादेश के तहत फर्म को चिकित्सालय के समस्त चल-अचल संपत्ति एवं भर्ती मरीजों, उनके परिजनों के साथ किसी तरह का मारपीट एवं अप्रिय घटना ना हो साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से जिम्मेदारी दी गई है। अनुबंध में 70 सुरक्षा गार्ड, 1 बाउंसर, 6 सुरक्षा सुपरवाईजर से सुरक्षागत कार्य कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इन शर्तों के विपरीत उच्च अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह देखने में आ रहा है कि नियमानुसार सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या निर्धारित स्थल पर नहीं होती हैं। प्रतिदित मात्र औसतन 37-45 सुरक्षा कर्मचारीगण ही निर्धारित स्थल पर उपस्थित पाए जाते है। जिसके कारण समय-समय पर शांति व्यवस्था भंग हुई है। पूर्व में अस्पताल परिसर में चोरी एवं मारपीट जैसी अप्रिय घटना घटित हुई है। यह घटानाएं फर्म से अनुबंध आदेश 29 फरवरी 2024 में निहित प्रावधानों की कंडिका-20 का घोर उलंघन बताया गया है। इतना ही नहीं, फर्म के बाउंसरों ने 6 मई 2024 को एक युवक की डंडे से पिटाई एवं बदसूलकी करने का कृत्य भी मीडिया में प्रकाशित हुआ था, जिससे चिकित्सालय की छवि धूमिल हुई।

बाक्स
तीन दिन में जवाब दें नहीं तो एकतरफा कार्यवाहीमेसर्स कामधेन हाउस कीपिंग एवं सिक्योरिटी सर्विस देवपुरी रायपुर की शिकायतों की फेहरिस्त की बात करें तो नोटिस में यह सम्मिलित भी किया गया है। इसके पहले भी प्रबंधन की ओर से 28 फरवरी 2024, 16 मई 2024 और 21 जून 2024 को भी नोटिस जारी किया जा चुका है। पुनः यह स्पष्टिकरण नोटिस जारी कर फर्म को निर्देशित किया गया है कि इन शिकायतों के संबंध में स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा इन शिकायतों के मद्देनजर मेसर्स कामधेन हाउस कीपिंग एवं सिक्योरिटी सर्विस को इस चिकित्सालय के सुरक्षा कार्य के लिए जारी सुरक्षा कार्यादेश को निरस्त करते हुए ब्लैकलिस्टेड करने की एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
बाक्स
7800 रुपये मासिक पर 8 की जगह 12 घंटे काम, वीकली आॅफ भी नहींफर्म के विरूद्ध चिकित्सालय में ही कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी ने भी एक शिकायत प्रबंधन से की थी। उसने बताया कि मेसर्स कामधेन हाउस कीपिंग एवं सिक्योरिटी सर्विस देवपुरी रायपुर द्वारा अपने सुरक्षा कर्मचारियों से 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे की डयूटी कराई जा रही है। मना करने पर उन्हें कार्य से निकालने की धमकी दी जा रही है। उन्हें सप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जा रहा और 7800 रुपये मासिक मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। यह भी फर्म के साथ अनुबंध आदेश में निहित प्रावधानों की कंडिका-16,17 एवं छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 में अंतर्गत शासित हैं, पर समय-समय पर जारी दिशा निर्देश का घोर उलंघन होना पाया गया है। जिसके कारण इस कार्यालय द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुबंध निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड किया जा सकता हैं।