उड़ीसा ट्रेन हादसे के बाद हवाई कंपनियों की लूट, 5500 का टिकट बेच रहे 50000 में, सरकार ने चेताया

उड़ीसा के भयानक ट्रेन हादसे ने सबका दिल दहला दिया। ओड़िसा के बालासोर में हुए इस दुखद ट्रेन हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस हादसे के बाद अब एयर कंपनियों ने अवसर तलाश लिया है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट का किराया अचानक से बढ़ चुका है। इस रूट पर फ्लाइट्स का किराया एक तरफ से 5 हजार से लेकर 8 हजार रुपये के बीच था लेकिन अब इस रूट पर फ्लाइट्स का किराया 50 हजार रुपये के पार चला गया है।
रिसर्च में पाया गया की 5 जून 2023 का किराया जोकि दिल्ली से भुवनेश्वर की फ्लाइट का देखा तो वह किराया काफी बढ़ा हुआ था। बता दें की 5 जून 2023 के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट 13,163 रुपये की मिली, वहीं इसके बाद अचानक ही किराये में बढ़ोतरी भी देखने को मिली।
इस रूट पर सबसे ज्यादा महंगी फ्लाइट 63,589 रुपये की नजर आई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा एयरलाइंस कंपनियों को साफ़ शब्दों में कहा है कि अलग-अलग शहरों से भुवनेश्वर की ओर जाने वाली फ्लाइट्स के किरायों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी ना की जाए इसीके साथ उन्होंने मंत्रालय से कहा की ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
सरकार ने चेताया
एकाएक हुई इस बढ़ोत्तरी पर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि किसी आपदा की स्थिति में एयरलाइंस को मानवीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए टिकटों के दाम पर कड़ी नजर रखनी होगी ताकि उस इलाके में टिकटों के दाम में अचानक बढ़ोतरी को नियंत्रित किया जा सके। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए सरकार ने एयरलाइंस को मृतकों के परिजनों को मुफ्त कार्गो सेवाएं देने की भी सलाह दी है।
