खून के रिश्तो में बहा खून.. छाते भाई ने बड़े कि कर दी गला दबाकर हत्या, आरोपी भाई ने पुलिस के सामने खोले राज

महासमुंद: जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सरेकेल में आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गला घोट कर हत्या कर दी। पटेवा पुलिस को सूचना मिली कि दीपक पटेल अपने घर के कमरे के अंदर पलंग में मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के गले एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के निशान है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को बारीकी से देखा तो मृतक के शरीर में चोट के निशान थे।
पुलिस को पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक अपने छोटे भाई बालेन्द्र पटेल के साथ रहता था। पुलिस को बालेन्द्र पटेल की शरीर पर भी खरोच के निशान दिखे। इसके बाद टीम ने बालेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पहले तो बालेन्द्र ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, पर बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई दीपक पटेल 22 जून की रात में शराब के नशे में था। रात में खाना नहीं बनाया है कहकर गाली गलौज एवं झूमा-झटकी की फिर दूसरे दिन 23 जून की सुबह 6 बजे उठकर फिर से वाद विवाद करते हुए गाली गलौज व मारपीट करने लगा। गुस्से में आकर उसने अपने बड़े भाई की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में छोटे भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।