
तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक युवक टावर पर चढ़कर खूब हंगामा मचाया. विकासकार्य को लेकर युवक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. जब तक पुलिस नहीं आई युवक नहीं उतरा. एक घंटे तक बवाल मचाता रहा.
दरअसल, तखतपुर के ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड क्रमांक 9 के पंच ने गांव में विकास कार्य नहीं होने से छुब्ध होकर टावर पर चढ़ गया. मौके पर तख़तपुर पुलिस पहुंचकर युवक को नीचे उतारी.
बताया जा रहा है कि पंचायत जनप्रतिनिधियों की लापरवाही, गांव में सीसी रोड और नाली नहीं बनने के कारण नाराज था. तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड क्रमांक 9 के पंच जयशंकर चौबे ने बवाल मचाया है.
वहीं पंच जयशंकर चौबे ने कहा कि हमारे पंचायत में काम के लिए सेटअप रखा था, जिसे दूसरे जगह ले गए हैं. हमारे पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. हम जनता से वादा कर पंच बने हैं, ऐसे में विकास नहीं हो रहा है, जिससे मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं था. मैं चाहता हूं कि विकास हो.
वहीं इस मामले में तख़तपुर थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने कहा कि सड़क जर्जर और पंचायत में विकास कार्य नहीं होने के कारण युवक टावर पर चढ़ा था, जिसे समझाइश देने के बाद उतार लिया गया है.