बालोद: खून का बदला खून.. 18 साल पहले क़त्ल का बदला लेने कर दी बुजुर्ग की हत्या, अब गिरफ्तार

बालोद: डौण्डी ब्लाक के वनाॅचल ग्राम झुरहाटोला मे गाॅव के एक युवक ने बुजुर्ग महिला के गले पर पहले चाकू वार किया और फिर ईट से उसके सिर को कुचल कर हत्या कर दिया,और धटना को अंजाम देने के बाद वह युवक फरार हो गया….लेकिन पुलिस से नही बच पाया, युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का माने तो पारिवारिक व जमीन संम्बंधी विवाद के चलते युवक ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
यह बात भी सामने आया कि साल 1995 मे आरोपी के पिता ने भी मृतक महिला के परिवार मे एक सदस्य का हत्या किया था,और जेल मे सजा काटने के बाद वापस आ गया है..अब उसके पुत्र ने उसी परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।
ग्राम झुरहाटोला मे आरोपी युवक डामेन्द्र कुमार ने 22 जून को 70 वर्षीय महिला बसंतीन बाई की हत्या कर फरार हो गया था…महिला अपने एक बेटे कमे साथ उस घर पर रहती थी..उस वक्त वह महिला धर मे अकेली थी…उसका बेटा काम करने गया था..पुलिस का माने तो आरोपी युवक ने उस महिला के घर मे जाकर पहले चाकू से उसके गले पर वार किया और फिर ईट से उसके सिर को कुचल दिया था.
धटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डौण्डी थाना पुलिस वहाॅ पहुॅची और पूरे मामले को अपनी जाॅच कार्यवाही के दायरे मे ले लिया. बारिकी से जाॅच करने पर आरोपी युवक के गिरेबान तक पुलिस की हाथ पहुॅच गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अब न्यायालय की शरण मे भेज दिया. यह बात सामने आ रहा है कि पारिवारिक व जमीन संम्बंधी विवाद के चलते युवक ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया
