नेशनल
चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान…

चलती कार आग का गोला बन गई. कार ड्राइवर ने किसी तरह कार को पार्क किया. फिर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. घटना नहटौर के मीमला मुस्तफाबाद इलाके का है. हल्दौर के पैजानिया गांव निवासी संजय कुमार मीमला मुस्तफाबाद के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक हैं. वह अपनी इंडिगो कार से स्कूल आ रहे थे. जब वह मीमला मुस्तफाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंचे तो अचानक से उन्हें कार के अंदर से धुआं उठता दिखा. संजय ने बिना देर किए कार को साइड में पार्क किया और उससे बाहर निकल गए.
तभी अचानक से कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. जब कार में आग लगी थी तो उस दौरान कई लोग पास में खड़े थे. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी उसे बुझाने की हिम्मत न कर सका. जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी.