सीजी न्यूज: एनएमसी ने एमबीबीएस के लिए 2 कॉलेजों को दी मंजूरी

रायपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन ने नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में बढ़ी हुई 50 सीटों को मान्यता दे दी है। वहीं अंबिकापुर को भी नए सत्र के लिए 125 सीटों की मंजूरी मिल गई है। इसके पहले सरकारी कॉलेजों में महासमुंद, कोरबा, कांकेर, रायगढ़ को मान्यता मिल चुकी है। वहीं निजी में बालाजी व रिम्स कॉलेज रायपुर में 150-150 सीटों पर एडमिशन होगा। जगदलपुर, दुर्ग व बिलासपुर को मान्यता रिनवल के लिए एनएमसी के पत्र का इंतजार है। वहीं राजनांदगांव कॉलेज को पहले ही मान्यता मिली हुई है।
प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 2020 सीटें हैं, जिनमें 705 सीटों को मान्यता मिलनी बाकी है। डीएमई कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार स्टेट कोटे की काउंसिलिंग के पहले इन कॉलेजों को मान्यता मिलने की पूरी उम्मीद है। नेहरू मेडिकल कॉलेज में 50 अतिरिक्त सीटों को मान्यता मिलने से वहां सीटों की संख्या बढक़र 230 हो गई है। अगर ईडब्ल्यूएस की अतिरिक्त सीटें और मिलीं तो वहां इस सत्र में 250 सीटों पर एडमिशन होने की संभावना है। एनएमसी ने आल इंडिया कोटे की काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं स्टेट के लिए अभी तारीख तय नहीं है।