कार्रवाई:अवैध रेत खनन व परिवहन पर की कार्रवाई, महानदी घाट से 5 ट्रैक्टर जब्त

सक्ति। जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध रेत खनन परिवहन की शिकायत लगातार मिल रही थी , जिस पर खनिज विभाग की टीम ने छापा मारी की। इस दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए डोटमा महानदी घाट से 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। मामला हसौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोटमा महानदी का है।
क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की कार्यवाही लंबे समय से चल रही थी जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन का प्रकरण बनाया गया है। बता दें कि हसौद तहसील क्षेत्र में अवैध खनन जोरों से चल रहे थे जिस पर खनिज विभाग सक्ती के टीम द्वारा दबिश दी और वहां रेत उत्खनन कर रहे पांच ट्रैक्टर को जब्त की कार्रवाई करते हुए हसौद थाने के सुपुर्द कर आगे वाहन मालिकों से जुर्माना की राशि वसूली जाएगी।