
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर कुछ अधिकारियों और अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा । साथ ही इस मामले में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी चल रही है।मीडिया से बात करते हुए रविंद्र चौबे ने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदस्थापना के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इस मामले में आर्थिक लेनदेन भी हुआ है। इसे लेकर विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है ।
इस सिलसिले में चार संयुक्त संचालक और 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। रविन्द्र चौबे ने संकेत दिया कि इस मामले में कुछ और अधिकारियों को भी निलंबित किया जाएगा। साथ ही इस मामले में संलिप्त पाए गए लोगों पर एफआईआरबी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।


