
रायपुर. वेतन विसंगति को लेकर राजधानी में आज सहायक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. आक्रोश रैली तूता धरना स्थल से निकली थी, जिसे पुलिस ने रेलवे ब्रिज के पास रोक दिया. सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया, वेतन विसंगति को दूर करने के लिए लगभग 2 साल पहले कमेटी गठित की गई थी. 90 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट देना था. आज 2 साल हो गया रिपोर्ट नहीं आई है.