
सीएम बघेल ने खैरागढ़ मतदान को लेकर कहा ‘ सरकार के कार्य और जिले को घोषणा करने के बाद भीषण गर्मी में भी लोग वोट करने मतदान केंद्र पहुंच रहे है।
अभी तक के मतदान से संभवना है शाम तक 80 प्रतिशत मतदान हो जाएगा। निश्चित रूप 16 अप्रेल को फैसला हमारे पक्ष में होगा,कांग्रेस का प्रत्याशी विजय होगा और खैरागढ़ छुईखदान गंडई नया जिला बनेगा। जिस प्रकार सरकार की योजनाओं लोगों ने सराहा है निश्चित तौर पर 2023 में हमारी सरकार बनेगी
हाथियों के उत्पात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा
गर्मी के दिनो मे भीषण उमस रहती है और महुआ खाने के बाद हाथी जंगल की ओर जाते है जिससे लोगो को यह ध्यान रखना चाहिए के जिधर हाथी है उधर न जाए।
सीएम बघेल मंत्री शिव डहरिया और शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम के साथ हुए सूरजपुर दौरे पर रवाना