छत्तीसगढ़

CG: छिपाकर किया था लव मैरिज, प्रेमिका आ धमकी ससुराल, पति और घरवालों ने बंधक बना कर पीटा

सूरजपुर: कोतवाली थाने में एक महिला डॉक्टर ने अपने पुलिसकर्मी पति सहित ससुराल के 9 अन्य लोगो के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट और उसकी कार में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल यह पूरा मामला बसदेई इलाके की है जहां बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर इलाके में सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर संजना ने बलरामपुर जिले में ही पदस्थ पुलिसकर्मी अविनाश वैष्णव के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को नहीं दिया था, कल जब अविनाश अपने घर बसदेई आया हुआ, तभी डॉक्टर संजना अपने ससुराल पहुंच गई और उसने अपने प्रेम विवाह के बारे में अपने ससुराल वालो को बताया, जिसके बाद वे सब भड़क गए और उसके पति अविनाश वैष्णव सहित घर के अन्य 9 सदस्यों ने डॉक्टर और उसके ड्राइवर को घंटो बंधक बनाए रखा।

इस बीच उसके और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की साथ ही उसकी कार में भी तोड़फोड़ की,किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागने में सफल हुई और इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दर्ज कराई, कोतवाली पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर संबंधित पुलिस चौकी बसदेई भेज दिया है, जहां पुलिस ने आरोपी पति सहित 9 अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button