छत्तीसगढ़
SP ने दो थानेदार के प्रभार में किया फेरबदल

कोरबा। दबंग पुलिस कप्तान यू उदय किरण ने दो थानेदारो के प्रभार में फेरबदल किया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक उरगा थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव को दीपका थाना प्रभारी बनाया गया है। वही बांगो थाना प्रभारी युवराज तिवारी को उरगा का प्रभारी बनाया गया है।