Uncategorizedछत्तीसगढ़
तेज़ रफ़्तार कार ने डायल 112 की गाड़ी को मरी टक्कर

चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने डायल 112 वाहन को ठोकर मार दी. जानकारी के मुताबिक शासकीय डायल 112 वाहन चालक विशाल आवड़े सर्किट हाउस तरफ जा रहे थे. सरला विला शासकीय स्कूल चक्रधरनगर मेन रोड के पास पहुंचे थे तभी कार CG 13 AN 8418 का चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए डिवाईडर से टकरा कर बीच रोड में खड़ा हो गया. जिसे बचाते समय डायल 112 वाहन टकरा गई। हादसे में डायल 112 के सामने का हेडलाईट बोनट बम्फर क्षतिग्रस्त हो गया है।