जमकर बरसी लाठियां: दो पक्षों में हुआ विवाद, महिला-पुरुषों में जमकर चले लाठी-डंडे, बुलानी पड़ गई पुलिस, देखिए VIDEO

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाई मंदिर के पास मुरूम खदान के पास दो पक्षों में विवाद हुआ. इस इलाके में बसे घरों के दो पक्षों में 2 दिन पूर्व छठी कार्यक्रम के दौरान बच्चों के विवाद में आपस में मामूली झड़प हो गई थी. इसी बीच महिला और पुरुषों में जमकर लाठी-डंडे चले.दरअसल, गुरुवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करना गए युवक पुष्पराज को गंभीर चोट आई. उसने सरकंडा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया.इधर मुरूम खदान के आसपास दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. दोनों पक्ष भिड़ गए, जिसकी वजह से पुलिस को बल बुलानी पड़ी. अधिकारियों ने मामले में दोनों पक्षों को समझाइश दी और कार्रवाई की जा रही है.
बिलासपुर में जमकर मचा बवाल, महिला और पुरुषों में जमकर चली लाठियां @PoliceBilaspur @CG_Police pic.twitter.com/E4GEOG2PFr
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) June 30, 2023