छत्तीसगढ़
SP ने जारी किया लिस्ट…थाना प्रभारियों समेत SI और ASI का तबादला …देखिए लिस्ट

बालोद। जिले में पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. शहर में कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए बालोद एसपी ने 16 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जिनमें 4 टीआई भी शामिल है. जिन्हें इधर से उधर किया गया है. 4 SI समेत 6 ASI को भी इधर से उधर किया गया है।