कोरबा: घर में मिली सड़ी हुई युवक की लाश, पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फैली सनसनी….

कोरबा. कोरबा जिला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।कोरबा-चांपा मार्ग में उरगा थानांतर्गत ग्राम सरगबुंदिया स्थित एक मकान में एक युवक की फंदे पर लटकती लाश मिली है लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। मृतक के घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को कुछ शंका हुई तब उन्होंने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अमित का शव फंदे पर झूल रहा था और उसका शरीर पूरी तरीके से सड़ चुका था।
सूत्रों के अनुसार पता चला कि मृतक 25 वर्षीय जिसका नाम अमित साहू बताया जा रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से अपने घर पर अकेला ही था। युवक के माता-पिता किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा आए हुए थे। पुलिस के द्वारा लोगों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि मृतक बेरोजगार था और घर पर ही रहता था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर गंभीरता से जांच कर रहे है।