Rich Look Progressive English स्कूल के वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे- भाजपा नेता रजनीश देवांगन

Rich Look progressive English स्कूल कोरबा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता रजनीश देवांगन उपस्थित रहे। स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने रजनीश देवांगन का पुष्पगुच्छ भेंटकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक तिवारी ने किया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष अभी हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला।
छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति से वेशभूषा एवं परिधान में बड़े ही आकर्षक रूप में प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से रजनीश देवांगन ने संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार को वार्षिक उत्सव की बधाई दिए उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र निर्माण और व्यक्तित्व का विकास है शिक्षा के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन वार्षिक उत्सव के माध्यम से होती है निश्चित ही विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र-छात्राएं अभिभावक गण बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर प्राचार्य गीता यादव, विशिष्ट अतिथि श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं अभिभावक गढ़ उपस्थित थे।