
सोमवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 109.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.18 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल 109.40 रुपये प्रति लीटर पर बिका, जबकि डीजल 100.76 रुपये प्रति लीटर पर बिका। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले दो हफ्ते में पेट्रोल के दाम में 8.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा दो सप्ताह में कीमतों में यह 12वीं बढ़ोतरी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 40 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
इन दस दिनों में ही रायपुर में पेट्रोल 5.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं डीजल की कीमतें 5.89 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से डीजल वाहनों की बिक्री भी घटने लगी है। कार कंपनियों द्वारा भी इन दिनों ज्यादा माइलेज व क्षमता वाली पेट्रोल वाहनों पर फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही इन दिनों ई बाइक की बिक्री भी काफी बढ़ गई है।