
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक कैमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई. आग लगने से (THE BURNING TRUCK VIDEO IN KAWARDHA) इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.दरअसल, कवर्धा में एथेलॉन केमिकल से भरे TANKER में अचानक आग लग गई. TANKER चालक और परिचालक ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि एथेनॉल केमिकल को हरियाणा से रायपुर लाया जा रहा था.ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची है. जहां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. NH 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पानेका के पास की घटना है. पिपरिया थाने क्षेत्र का मामला है.