लड़कियों को देख BJP नेता की बिगड़ी नियत, बीच सड़क पर ही करने लगा छेड़खानी, फिर महिलाओं ने जमकर कूटा, देखें Video

एक भाजपा नेता की नियत लड़कियों को देखकर बिगड़ गई. उसने बीच सड़क पर ही दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और और अश्लील कमेंट शुरू कर दिया. दोनों लड़कियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद महिलाओं ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर कुटाई की. महिलाओं ने उसके कपड़े भी फाड़ डाले. बीच सड़क पर हुए इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो मुरादाबाद का बताया जा रहा है. थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली विशेष समुदाय की दो सगी बहनों के अनुसार बुधवार रात करीब आठ बजे दोनों घर लौट रहीं थीं. पीएसी तिराहे के पास एक अंडे के ठेले के पास खड़े युवक उनके ऊपर फब्तियां कसने लगे. दोनों बहनों के अनुसार विरोध करने पर युवकों ने मारपीट की.
मुरादाबाद में हिजाब पहनी 2 मुस्लिम महिलाओं पर कमेन्ट करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया दोनों बहनों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !! pic.twitter.com/ZLNQOuJmlV
— Adil Khan Aimim Gazipur (@AdilKha70224152) June 10, 2023