One-sided love of kanker : एकतरफा प्यार में छात्र ने लगाई फांसी, 6 युवक गिरफ्तार

कांकेर- कांकेर में आईटीआई हॉस्टल के कमरे में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, मृतक छात्र का आरोपी की बहन के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी थी। पूरा मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 7 नवंबर की है। एसडीओपी अमर सिदार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आत्महत्या करने के पहले उसी दिन मृतक खिलेश आरदे और आईटीआई छात्रा के बीच विवाद हुआ था।
इसकी जानकारी छात्रा ने अपने भाई मनीष गावड़े को दी थी। भाई मनीष गावड़े ने आवेश में आकर अपने साथी प्रफुल्ल गावड़े, प्रवीणकृष्ण गावड़े, मोहन गावड़े, अशोक गावड़े, प्रभुलाल गावड़े निवासी कलगांव के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचा। जहां सभी ने खिलेश आरदे के साथ आईटीआई छात्रावास के बाहर मारपीट की। इसी मारपीट से परेशान होकर मनीष ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
भानुप्रतापपुर के भीरावाही का निवासी खिलेश आरदे उर्फ निखिल आईटीआई अंतागढ़ में फीडर ट्रेड का छात्र था। आईटीआई हॉस्टल के बाहर दोपहर में प्रेम प्रसंग के कारण उसकी मारपीट हुई थी। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए थे। जिसके बाद छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि, मृतक एक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।