छत्तीसगढ़
1 अप्रैल से टोल टैक्स के लिए नई दरें लागू….

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। सभी टोल प्लाजा पर 15 से 85 रुपये तक अब अधिक चुकाने होंगे। इससे रोडवेज समेत सार्वजनिक वाहनों के किराये में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। नए नियमों के मुताबिक टोल प्लाज से 20 किमी. के भीतर स्थानीय रहवासियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मासिक पास की दरें 315 रुपये होगी। अब एनएचएआई द्वारा बनाए गए सड़कों पर सफर करना आम आदमी के साथ वाहन चालकों के लिए भी महंगा होगा, क्योंकि टोल टैक्स के जरिए अब नई दरें वसूल की जाएगी। छत्तीसगढ़ में आरंग, बिलासपुर, बालोद-धमतरी और जगतरा मार्ग में यह राशि वसूल की जाएगी।