
प्रदेश में मार्च में ही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. आने वाले समय में गर्मी और लू का प्रकोप और बढ़ेगा. खतरनाक गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गया है. बुधवार को शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 55 लाख स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें तीन स्तरों पर बात की गई है, जिसमें प्रशासन, शाला एवं पारिवारिक के लिए कुछ प्लाइंट दिए गए हैं. उनसे इनपर अमल करने के लिए कहा गया है.