नंदकुमार बघेल का 10 जनवरी को गृहग्राम में होगा अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 10 जनवरी को गृह ग्राम कुरुदडीह में किया जाएगा. फिलहाल नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर को शांति नगर के पाटन सदन में रखा गया है. भूपेश बघेल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा.” नंदकुमार बघेल के निधन पर देश प्रदेश के कई लोगों ने शोक जताया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर शोक जताया है. सीएम साय ने मृत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है.