छत्तीसगढ़

MP: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पत्थरबाजी, 5 कोच के 30 खिड़कियों को पहुंचा नुकसान, सुधार जारी

भोपाल: वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अज्ञात तत्वों ने एमपी के भोपाल में इस प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन को अपना निशाना बनाया हैं। जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस पर यह पत्थरबाजी अचानक नहीं हुई है, बल्कि हफ्ते भर से लगातार इस ट्रेन को निशाना बनाया जा रहा था। (Stone pelting in Vande Bharat Express bhopal) स्थानीय सूत्र बताते है की रेलवे भी इस सबंध में किसी तरह की जानकारी देने से बच रहा हैं। पत्थरबाजी की इस वारदात से वंदे भारत एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचा हैं। ट्रेन के पांच कोच के 30 खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। रेलवे अब इनकी सुधार में जुटा हुआ है।

आरपीएफ और जीआरपी अब पत्थरबाजों की पहचान करने में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही हैं की रेलवे ट्रेक के किनारे रहने वालें युवको के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ज्यादातर मामलों में पटरियों के किनारे रहने वाले असामाजिक तत्वों की ही पहचान होती रही हैं। बहरहाल लगातार एक्सप्रेस ट्रेन को बनाये जा रहे निशाने पर रेलवे गंभीर हैं। रेलवे के सामने इस तरह की घटनाओं को रोकना एक बड़ी चुनौती है। रेलवे विभाग जागरूकता अभियान के माध्यम से भी पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने में जुटी हुई है।

PM ने किया था उद्घाटन

बता दें की इसी सालके पहले अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल पहुंचकर देश के 11वें वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। दिल्ली से भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में पीएम के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

रेलवे चला रहा अभियान

ट्रेनों में खासकर वन्दे भारत एक्सप्रेस में होने वाली पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए रेल मंत्रालय ने जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत खासतौर पर युवाओं और बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। (Stone pelting in Vande Bharat Express bhopal) क्योंकि ये ही लोग इस तरह की घटनाओं में लिप्त पाए जाते रहे हैं। रेलवे की टीम इन्हें समझाइस दे रही है कि इस तरह की घटनाओं से राष्ट्र की संपत्ति और देश का नुकसान होता है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस तरह का अभियान उन राज्यों में शुरू किया जा चुका हैं जहाँ वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है।

रेलवे ने अपनी जाँच में पाया है की रेल पटरियों के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपडी के युवा और बच्चों ने खेल-खेल में कई दफे वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया। बिलासपुर-नागपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस में हुए पथराव के आरोपी नाबालिकों ने बताया था की उन्होंने मजाक के लिए ट्रेन पर पत्थर बरसायें थे। लिहाजा रेलवे पुलिस के अभियान में ऐसे संवेदनशील क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं जहाँ से ट्रेनों पर पथराव की आशंका अधिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button