रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. इसके चलते शहर के मुख्य मार्ग और गली-मोहल्लों में भी पानी भर गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रायपुर समेत 19 जिलों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है.