बहुचर्चित समाजसेवी संस्था जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 30वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, मंत्री लखन लाल देवांगन थे मुख्य अतिथि

कोरबा। बहुचर्चित समाजसेवी संस्था जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 30वां शपथ ग्रहण समारोह होटल मीरा रिसोर्ट उरगा में संपन्न हुआ इसमें जेसीआई कोरबा सेंट्रल से जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड से जेसी राजन बर्नवाल एवं जेसिरेट विंग से जेसीरेट शीतल अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन वाणिज्य उद्योग श्रम मंत्री थे । देवांगन ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की संस्था द्वारा सामाजिक सरोकारों से हमेशा आम लोगो का सहयोग करती रही है एवं ब्लड डोनेशन और विभिन्न कार्यों से आम लोगो को ज़रूरत के समय मदद करने का काम करती रही है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी इंजीनियर राज अग्रवाल उपस्थित थे एवं शपथ अधिकारी के रूप में जेसीआई सेनेटर जेसी सिए अमर अग्रवाल उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी निस्चल टमकोरिया एवं को- प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी रौनक़ अग्रवाल थे। अंत में सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर नय साल स्वागत किया। सभी जानकारी संस्था के सचिव प्रतीक अग्रवाल ने उपलब्ध कराया।