छत्तीसगढ़
ध्वजारोहण के बाद चलाई मासिक धर्म जागरूकता मुहिम

भिलाई । अल मदद सोसाइटी और अल्पसंख्यक समिति ने सेक्टर-7 मेंटेनेंस ऑफिस के पास ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि पार्षद लक्ष्मीपति राजू थे। अल मदद सोसाइटी में मरोदा बस्ती की बच्चियों को बुलाकर उन्हें मासिक धर्म से संबंधित जानकारी दी और सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया। इस दौरान बच्चों के बीच खेलकूद और महिलाओं के लिए भी मनोरंजन खेल का आयोजन किया गया।
आयोजन में अल मदद सोसाइटी की ओर से अंजुम अली अध्यक्ष, कौसर खान सचिव, फरहीन, निलोफर खान, शबाना सिद्दीकी, शाहीन, फरीदा अली, सीमा खान, जुल्फी, नाज, नाहिदा, दिलशाद, शमा जलाल, नरगिस, रुखसाना शिरीन, लीना तजमीन, रेहाना और अल्प संख्यक समिति के फराज़ अहमद (अध्यक्ष), अमानुल्ला खान (सचिव), कुतुब खान (कोषाध्यक्ष) और रफीक खान (संरक्षक) सहित अन्य लोग मौजूद थे।