छत्तीसगढ़
वोटरों को लुभाने बुथ के बाहर रखी थी कांग्रेसी साड़ी, कुसमुंडा पुलिस ने किया जप्त

कोरबा – वोटरों को साधने बुथ के बाहर साड़ी लाकर बांटी जा रही है। इस काम के लिए प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के लोगो को कुुसमुंडा बुलाया गया था। लेकिन साड़ियों के बंटने की ख़बर जैसे ही कुसमुंडा पुलिस को लगी उसने मौके पर ही 400 साड़ियों को जप्त कर लिया है। पकडी गई साडियां कांग्रसियों की बताई जा रही है।