छत्तीसगढ़
Railway Station की ट्रैक में सुसाइड करने के लिए पटरी पर रख ली थी यात्री ने अपनी मुंडी… RPF की जाब़ाज महिला सिपाही ने बचाई जान, देखें Video

आरपीएफ की एक जाब़ाज महिला सिपाही ने एक युवक की जान बचाई है. उक्त युवक सुसाइड करने के लिए रेलवे स्टेशन के ट्रैक में अपनी मुंडी रख चुका खा. प्लेटफार्म की दूसरी तरफ से महिला सिपाही गुजर रही थी, उसकी नजर उक्त युवक पर पड़ी. बिना देरी किए महिला सिपाही ने दौड़ लगा दी और उसको दोनो हाथ से उठाकर पीछे किया.महज 4-5 सैकेंड बाद वहां से एक ट्रेन तेजी से गुजरी, लेकिन गनिमत ये रही कि आरपीएफ की महिला सिपाही ने उक्त युवक की जान बचा ली. इसी बीच प्लेटफार्म के दूसरे तरफ से एक अन्य युवक भी महिला सिपाही की मदद के लिए आया. ये पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.