छत्तीसगढ़
महादेव ऐप घोटाला : गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ी…गैर मौजूदगी में हुई सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव ऐप घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म हो चुकी है। सुनवाई आरोपियों की गैरमौजूदगी में की गई है। आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि इन तीन आरोपियों की न्यायिक रिमांड को 20 दिसंबर तक के लिए आगे बढ़ाया गया।
बता दें कि महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करके बहुत सारा पैसा कमाया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर उनकी गैर मौजूदगी में सुनवाई करते हुए जेल में बंद तीनों आरोपियों निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड 20 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई।